महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता विखे पाटिल ने नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ा


Maharashtra: Congress Radhakrishna Patil leaves party44368

  ANI

कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनपर बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने का आरोप है. उनके बेटे सुजय बीजेपी के टिकट पर अहमदनगर से चुनाव लड़ रहे हैं.

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण ने 24 अप्रैल को कहा था कि राधाकृष्ण विखे पाटिल के खिलाफ कार्रवाई पर पार्टी आलाकमान कोई फैसला करेगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी के ‘स्टार चुनाव प्रचारकों’ की सूची में शामिल होने के बावजूद पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पूरी तरह से इस बात से अवगत करा दिया गया है और वह उपयुक्त समय पर कार्रवाई करेंगे.

पाटिल के बेटे सुजय 12 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए थे. वह अहमदनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

एक टीवी चैनल ने दावा किया था कि राधाकृष्ण विखे पाटिल सुजय का गुपचुप तरीके से समर्थन कर रहे हैं.

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि वरिष्ठ विखे पाटिल पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं. अहमदनगर जिले के राहुरी, पारनेर एवं अन्य इलाकों में अपने पिता दिवंगत बालासाहेब विखे पाटिल के समर्थकों के साथ संपर्क में हैं और उनसे सुजय का समर्थन करने के लिए आग्रह कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “वह एक पिता के तौर पर सुजय का समर्थन कर रहे हैं.”

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अहमदनगर सीट की लड़ाई को प्रतिष्ठा का सवाल बना दिया है. पवार विखे पाटिलों के पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी रहे हैं.

पवार ने सुजय के लिए यह सीट छोड़ने से इनकार कर दिया था. कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते के तहत यह सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास है.


ताज़ा ख़बरें