राज ठाकरे का एलान, मनसे नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव


maharashtra navnirman sena won't contest loksabha election 2019

 

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. हालांकि राजठाकरे 19 मार्च को रैली का आयोजन कर रहे हैं. खबर है कि उनकी पार्टी मनसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को बाहर से समर्थन दे सकती है.

यह जानकारी मनसे नेता शिरीष सावंत ने पार्टी की तरफ से एक बयान जारी कर दी है. पार्टी नेता ने कहा कि 19 मार्च की रैली में पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे राजनीतिक रुख स्पष्ट करेंगे.

2006 में मनसे की स्थापना के बाद से यह पहला मौका है जब पार्टी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया लिया है. राज ठाकरे ने तब अपने चाचा बाल ठाकरे से अलग हो कर पार्टी की स्थापना की थी.

माना जा रहा है कि पार्टी महाराष्ट्र में लगातार अपनी जमीन खो रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में मनसे शुन्य पर सिमट कर रह गई थी. हालांकि 2009 के विधानसभा चुनाव में राज्य के 288 सीट में से 19 सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रही थी.

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 11 से 29 अप्रैल के बीच चार चरणों में होना है.


ताज़ा ख़बरें