एक या दो दिन में महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय होगा: संजय राउत


Maharashtra: Shiv Sena, NCP may get chief minister's post for two-and-a-half years

 

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच बारी बारी से साझा किया जाएगा. पहले ढाई साल मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा और उसके बाद के ढाई साल में यह पद एनसीपी को मिलेगा. राकांपा सूत्रों ने 20 नवंबर की देर रात यह जानकारी दी.

कांग्रेस के पास पूरे पांच साल के लिए उप मुख्यमंत्री का पद रहने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में एक स्थायी सरकार बनेगी और इस पर अंतिम निर्णय एक या दो दिन में हो जाएग. शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी के बीच लगातार बातचीत का दौर जारी है. राउत ने कहा कि वह एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से 21 नवंबर को मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के तौर तरीकों पर आगे चर्चा करने के लिए तीनों पार्टियों के बीच मुंबई में दूसरे चरण की बैठक होगी.

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेताओं की मैराथन बैठक और सोनिया गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद दोनों पार्टियों ने एलान किया कि वे जल्द ही राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर नई सरकर का गठन करेंगे.

गत 24 अक्टूबर को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह पहली बार है कि कांग्रेस और एनसीपी ने खुलकर यह घोषणा की है कि वे महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.

इस बीच, एनसीपी सूत्रों ने यह भी कहा है कि शिवसेना के साथ ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पर सहमति बन सकती है और सहमति बन जाने के बाद शुरुआत के ढाई साल में शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा.

दूसरी तरफ, आज की बैठक से अवगत विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पवार के आवास पर हुई बैठक में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के फार्मूले को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.

इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राज्य के लोगों की भावना है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे नई सरकार का नेतृत्व करें.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

शरद पवार के आवास पर कांग्रेस एवं राकांपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और जल्द ही नयी सरकार का गठन हो जाएगा.

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चव्हाण ने कहा कि चर्चा अभी एक-दो दिन और चलेगी.

चव्हाण ने कहा, ”आज की चर्चा सकारात्मक रही. अभी कुछ चीजों पर चर्चा होनी है. अगले एक-दो दिनों में और चर्चा होगी. हम महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देने की आशा करते हैं.”

उन्होंने कहा कि जल्द ही तीनों पार्टियों की सरकार के गठन के बारे में घोषणा की जाएगी.

सूत्रों के अनुसार पवार के आवास पर हुई बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन से जुड़ी रूपरेखा और साझा न्यूनतम कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी.

बैठक के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा , ”जब तीन पार्टियां सरकार का गठन करती हैं तो प्रक्रिया लंबी होती है. प्रक्रिया आज आरम्भ हो गई. अगले कुछ दिनों में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और फिर नई सरकार का गठन होगा.”


ताज़ा ख़बरें