कांग्रेसी पिता ने किया बीजेपी उम्मीदवार पुत्र का प्रचार


Maharashtra's legendary Congress leader is campaigning in favor of BJP

 

महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल बीजेपी के पक्ष में चुनावी बैठक करते देखे गए हैं. वह अपने बेटे सुजय विखे पाटिल के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे. सुजय बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी ने सुजय विखे पाटिल को अहमदनगर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक उन्हें अहमदनगर इलाके में अपने बेटे के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए देखा गया है.

अहमदनगर सिटी से एक घंटे की दूरी पर स्थित राहुरी में एक प्राइवेट बंगले में करीब 100 किसानों को विखे पाटिल संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर कोई भी मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे. एनडीटीवी के मुताबिक उन्हें वीडियो बनाने से रोका गया.

विखे पाटिल ने कहा कि वह अपनी व्यक्तिगत क्षमता से यह बैठक आयोजित कर रहे हैं और कांग्रेस के अधिकारियों को इसके बारे में पहले ही बता दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस से मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं.

अपने संक्षिप्त भाषण में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) नेता शरद पवार पर उन्होंने हमला बोला. एनसीपी महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है. पंवार की पार्टी एनसीपी ने अहमदनगर सीट सुजय को देने से मना कर दिया.

विखे पाटिल जिले के कई चीनी कारखानों पर अपना नियंत्रण रखते हैं.


ताज़ा ख़बरें