मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ समारोह में होंगे मोदी
https://twitter.com/narendramodi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. वह नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा मालदीव के साथ अच्छे रिश्ते के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पिछले दिनों मालदीव का झुकाव चीन की ओर बढ़ा है.
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन चीन के काफी करीब रहे हैं. एेसे में राष्ट्रपति सोलिह से पीएम मोदी की मुलाकात से मजबूत सामरिक रिश्तों की नींव पड़ सकती है. वहीं नए राष्ट्रपति सोलिह को चीन के कर्ज से उबरने के लिए भारत और अमेरिका से मदद मिलने की उम्मीद है. हाल में कई प्रोजेक्ट के लिए चीन ने मालदीव की आर्थिक मदद की है.
पीएम मोदी ने मालदीव सरकार के साथ विकास के लिए सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने अपने ट्विट में कहा, “मालदीव में हालिया चुनाव लोकतंत्र, कानून व्यवस्था और समृद्ध भविष्य के लिए लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम एक स्थिर, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव गणतंत्र देखना चाहते हैं. राष्ट्रपति सोलिह को विकास की प्राथमिकताओं को साकार करने के लिए साथ काम करने की भारत सरकार की मंशा से अवगत कराऊंगा.”
मालदीव कूटनीतिक और सामरिक दृष्टि से भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारत विभिन्न परियोजनाओं में मालदीव को मदद करता रहा है. यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली मालदीव यात्रा है.