मालदीव की सत्ता में नशीद की वापसी पक्की


maldives election, mohammad nasheed set to come back

  ट्विटर

मालदीव की सत्ता में एक बार फिर से मोहम्मद नशीद की वापसी होती नजर आ रही है. खबरों के मुताबिक शनिवार को हुए आम चुनावों के शुरुआती रुझान में पूर्व राष्ट्रपति की जीत पक्की होती दिख रही है.

प्राथमिक परिणामों से साफ दिख रहा है कि नशीद की मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी को कम से कम एक तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है.

मालदीव में बीते शनिवार को मतदान हुआ था. ये मोहम्मद नशीद के लिए सबसे बड़ी परीक्षा बताया जा रहा था. इससे पहले नशीद के विरोधी नेता अबदुल्ला यामीन को दबाव के चलते अपना पद छोड़ना पड़ा था. यामीन पर धन शोधन और गबन के गंभीर आरोप लगे थे.

यामीन के सत्ता संभालने के बाद नशीद देश से बाहर निर्वासित जीवन बिता रहे था. वे इस दौरान काफी समय तक श्रीलंका में रहे. लेकिन बीते साल हुए राष्ट्रपति के चुनाव में पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह की जीत के बाद वे अपने देश वापस लौट आए थे.

फिलहाल अभी तक जो परिणाम आए हैं उनके मुताबिक एमडीपी 87 सीटों में से कम से कम 50 सीट जीतने जा रही है. जबकि कुछ निजी रिपोर्ट 68 सीट जीतने की बात भी कह रही हैं.

बीते शनिवार को नशीद ने पार्टी समर्थकों से कहा, “मालदीव नई सुबह का स्वागत करने जा रहा है, एक पीली सुनहरी सुबह.”

विधानमंडल का नेतृत्व करने जा रहे नशीद ने अपने देशवासियों से संसदीय प्रणाली की वापसी का वादा किया है. इससे पहले 2008 में हुए एक सुधार के बाद राष्ट्रपति को सत्ता का केंद्र बना दिया गया था.

मोहम्मद नशीद को भारत समर्थक नेता माना जाता है. यामीन के सत्ता संभालने के बाद से भारत और मालदीव के संबंध खराब चल रहे थे. यामीन चीन की ओर अधिक आकर्षित थे. भारत नशीद की वापसी को लेकर उन पर लगातार दबाव भी बना रहा था.


ताज़ा ख़बरें