‘दुर्भावनापूर्ण’ खबर ने ली डीयू प्रोफेसर की जान


'Malicious' news kills DU professor

 

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एलन स्टेनली के दोस्तों और सहकर्मियों ने प्रोफेसर और उनकी मां की मौत के लिए उनके खिलाफ छपी एक ‘दुर्भावनापूर्ण’ खबर को सोमवार को जिम्मेदार ठहराया.

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में एडहॉक प्रोफेसर स्टेनली का क्षत-विक्षत शव शनिवार को यहां सराय रोहिल्ला की रेल की पटरियों पर मिला था और उनकी मां लिस्सी पीतमपुरा में अपने फ्लैट में फंदे से लटकी पाई गई थी. उनके मुंह में कपड़े एक टुकड़ा ठूंसा हुआ था.

स्टेनली के एक दोस्त के अनुसार, ‘उसने कई दिक्कतों का सामना किया. जब वह कॉलेज के अंतिम वर्ष में था तो उसने अपने पिता को खो दिया. बाद में उसने अपने बड़े भाई की मर्जी के खिलाफ अपनी मां की दोबारा शादी कराई.’

मां-बेटे तनाव में थे क्योंकि उनके खिलाफ केरल में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला चल रहा था और दोनों अग्रिम जमानत पर थे.

स्टेनली के दोस्त ने 15 अक्टूबर को केरल में स्थानीय मीडिया में छपी एक खबर को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया. उसने आरोप लगाया कि इस खबर में उसकी मां की तुलना कुडाथई सिलसिलेवार हत्या मामले की मुख्य संदिग्ध से की गई थी.

प्रोफेसर के एक मित्र ने उन्हें ऐसा व्यक्ति बताया जिसे पैसों का कभी लालच नहीं रहा.

उन्होंने कहा, ‘वह पैसे से ज्यादा मानवीय संबंधों को तरजीह देते थे. वह सेंट स्टीफन में काफी अच्छा कमा रहे थे.’

उन्होंने स्टेनली को ‘धार्मिक व्यक्ति’ बताया जो हर शाम हौज खास के चर्च में जाता था.

केरल पुलिस की अपराध शाखा दक्षिण राज्य के इडुक्की जिले में स्टेनली और उसकी मां के खिलाफ दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की जांच कर रही है.

यह मामला स्टेनली के सौतेले पिता के बेटे ने दर्ज कराया था.

इडुक्की, जिला अपराध शाखा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने बताया, ‘उसने आरोप लगाया था कि लिस्सी ने अपने पति को उसके खाते में कुछ नकद जमा कराने के लिए विवश किया. उनकी ज्यादातर नकदी स्टेनली की मां के खाते में भेज दी गई. इससे सौतेला पिता तनाव में आ गया और उसने एक मनोचिकित्सक से परामर्श भी लिया.’

अधिकारी ने बताया कि मनोचिकित्सक ने लिस्सी के पति विल्सन को इलाज कराने की सलाह दी लेकिन महिला ने उससे कथित तौर पर एक फ्लैट मांगा जिससे तंग आकर उसने अपनी जान दे दी.

डीएसपी ने कहा, ‘उस समय पुलिस ने अप्राकृतिक मौत के तौर पर मामले की जांच की. बाद में विल्सन के परिवार ने लिस्सी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने विल्सन को आत्महत्या के लिए मजबूर किया. आरोप है कि उसके खाते में 70 लाख रुपये भेजे गए और वह अपने पति की 2.25 करोड़ रुपये की जमा राशि की हकदार है.’

सेंट स्टीफन कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन वर्गीज ने कहा कि कॉलेज स्टेनली के लिए शोक सभा आयोजित करेगा.


Big News