बीजेपी को मिले फंड के स्रोतों की जांच जरूरी: ममता बनर्जी


mamata banerjee to enquire poll funds

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सत्ताधारी बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में रुपये के गलत इस्तेमाल के आरोप लगाए हैं. ममता ने बीजेपी को मिलने वाले फंड के स्रोतों की जांच की मांग करते हुए कहा कि “ये कोई साधारण चुनाव नहीं था.”

उत्तरी 24 – परगना में निम्टा के रहने वाले एक टीएमसी नेता की मौत के बाद परिवारवालों से मिलने पहुंची ममता बनर्जी ने मुलाकात के बाद ये बयान दिया.

ममता ने इस मामले में कुछ अहम सवाल खड़े करते हुए कहा,”कितना पैसा बैंको में वापस आया है? कौन से बैंक में आया है? कितना करोड़ है? कौन सा क्षेत्र है? कितना पैसा है और किस बैंक के जरिए आया है?”

वह टीएमसी नेता निर्मल कुंडू के घर गई थीं, जिनकी दो दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

उन्होंने कहा, “तथ्यों की जांच करने वाली एक समिति के जरिए पूरी जांच कर रहे हैं. हम हर तथ्य खोज निकालेंगे. लेकिन, मीडिया को भी यह काम करना होगा. कौन सा बैंक, कितना पैसा, किसके जरिए आया है, सबकुछ बाहर आ जाएगा.”

इससे पहले द टेलिग्राफ ने अपनी खबर में जानकारी दी थी कि कोलकाता में मई के महीने में 370 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड बेचे गए हैं. खबर के मुताबिक मार्च 2018 से लेकर मई 2019 तक कोलकाता में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) की प्रमुख शाखा में 1,389 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड बिके हैं.

ममता ने कहा, “यह असाधारण चुनाव था. इससे पहले इस तरह कभी नहीं हुआ है.”

1984 और 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए बंगाल के संदर्भ में ममता ने कहा, “बंगाल में चुनाव के बाद कोई हिंसा नहीं हुई थी. ना ही जीतने वाली पार्टी की ओर से ताकत का प्रदर्शन किया गया था.” उन चुनावों में विपक्ष ने ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल की थी.

ममता ने कहा, “अगर सही जनादेश आता, चुनावी नतीजे भी अगर स्वाभाविक होते तो इस तरह का तांडव नहीं होता.” ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “उन्हें मालूम है कि उनके साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा, इसलिए उन्होंने यह तांडव किया.”

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बंगाल में अपनी पार्टी का आधार बनाने के लिए बीजेपी ने हत्या और हिंसा का सहारा लिया है. ममता ने लोगों से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है.

ममता ने कहा, “पैसे के बदले लोगों को मारना बहुत आसान हो गया है. यह योजना कौन बनाता है. कौन यह साजिश रचता है. सबकुछ पता लगाना जरूरी है.”

ममता ने कहा, “बीजेपी अबतक यहां नहीं जीती है. उसने 42 में से 18 सीटें ही जीती हैं. वो भी चोरी और गुप-चुप तरीके से. इसके लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं.” उन्होंने कहा, “बंगाल में हिंसा और दहशत की कोई जगह नहीं है. बंगाल शांति से रहने की जगह है.”


ताज़ा ख़बरें