हड़ताली डॉक्टरों के साथ अपनी बैठक के सीधे प्रसारण पर सहमत हुईं ममता बनर्जी


mamta banerjee agrees to live coverage of her meeting with agitating doctors

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ प्रस्तावित बैठक के सीधे प्रसारण (लाइव कवरेज) के लिए सहमति दे दी है. इससे हफ्ते भर से जारी गतिरोध के सुलझने का रास्ता साफ हो गया है.

इससे पहले राज्य सरकार ने बैठक के सीधे प्रसारण की हड़ताली डॉक्टरों की मांग ठुकरा दी थी.

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री बैठक के सीधे प्रसारण की मांग पर सहमत हो गई हैं.’’

यह बैठक हावड़ा में राज्य सचिवालय से सटे एक सभागार में होगी.

समूचे पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर स्थानीय एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत अपने दो सहकर्मियों पर हुए हमले के विरोध में हड़ताल पर हैं. आरोप है कि दोनों जूनियर डॉक्टरों पर एक मरीज के परिजनों ने हमला किया था. उस मरीज की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी.

बताया जा रहा है कि अपनी मुलाकात के दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टर राज्यों द्वारा चलाए जा रहे अस्पतालों में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और एनआरएस मेडिकल कॉलेज के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.


ताज़ा ख़बरें