जंतर मंतर से ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ’ रैली संबोधित करेंगी ममता बनर्जी


mamta banerjee will address a rally at jantar mantar in delhi

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली आ रहीं. ममता यहां जंतर मंतर पर विपक्ष की रैली को संबोधित करेंगी. इसके बाद संसद भवन जाएंगी.

ममता 13 फरवरी को जंतर मंतर पर आप की ओर से आयोजित ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ’ रैली को संबोधित करेंगी.

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद वह संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय जाएंगी. वहां वह अपनी पार्टी और दूसरे दलों के सांसदों से मुलाकात करेंगी. ममता शहर में एक सरकारी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम का विवरण अभी साझा नहीं किया गया है.

हाल के दिनों में देश की राजनीति में ममता सरकार के खिलाफ सबसे तीखी आवाज़ बनकर उभरी हैं. दिल्ली में उनकी रैली का महत्व इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने कोलकाता में चिट फंड घोटाला मामलों में सीबीआई के रुख को लेकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था.

इससे पहले ममता ने कोलकाता में रैली कर विपक्षी एकता की ताकत दिखाई थी. बाद में सीबीआई की कार्रवाई को लेकर ममता ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है जिसमें तमाम विपक्षी पार्टियां उनके साथ खड़ी हैं.


ताज़ा ख़बरें