चिदंबरम की गिरफ्तारी में अपनाई गई प्रक्रिया अनुचित: ममता बनर्जी


mamta banerjee agrees to live coverage of her meeting with agitating doctors

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पी चिदंबरम को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है, वह निराशाजनक है. साथ ही आरोप लगाया कि न्यायपालिका “गुहार लगा रही” लोकतांत्रिक व्यवस्था की मदद के लिए सामने नहीं आ रही.

बुधवार शाम को हुई चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए बनर्जी ने रविंद्रनाथ टैगोर का हवाला दिया और कहा, “न्याय का संदेश एकांत में सिसकियां ले रहा है.”

बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा, “पी चिदंबरम एक अर्थशास्त्री, पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री हैं. उन्हें जिस तरह से गिरफ्तार किया गया वह निराशाजनक है. लोकतंत्र के चार स्तंभ हैं, लोकतांत्रिक संस्थान, चुनाव आयोग, मीडिया और न्यायपालिका. हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था गुहार लगा रही है, फिर भी न्यायपालिका उसकी मदद को सामने नहीं आ रही.”

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया संस्थाएं सत्तारूढ़ बीजेपी की प्रवक्ता बन गई हैं.

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में बुधवार रात चिदंबरम को यहां उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था.


ताज़ा ख़बरें