मुख्यमंत्री खट्टर की रैली में युवक ने लगाई खुद को आग


khattar leaves for delhi bjp to stake claim to form government

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद रैली का छठा दिन सोनीपत में हुआ. इस दौरान रैली के बीचोबीच एक युवक ने खुद को आग लगा ली.

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार युवक का नाम राजेश कुमार था और वह सोनीपत के ही एक गांव, रथदाना का निवासी था.

राजेश ने अपने ऊपर ज्वलनशील तरल पदार्थ डाला और रैली के दौरान खुद को आग लगा ली. युवक भीड़ के बीच भागने लगा जिसके कारण दो अन्य लोगों के भी घायल होने की अपुष्ट रिपोर्ट आई है.

राजेश को रोहतक के पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती करा दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है.

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार राजेश ने यह कदम अपने बच्चों की बेरोजगारी की चिंता में आकर उठाया.

राजेश ने अस्पताल में मीडिया को बताया कि इसी संदर्भ में वह खट्टर से कुछ दिनों पहले हरियाणा भवन में मिल चुका है. उसने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री ने उसे आश्वासन दिया था कि ग्रुप डी पोस्ट में उसके बच्चों की भर्ती करवा दी जाएगी.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिस वजह से युवक ने यह कदम उठाया.

हरियाणा में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर खट्टर फिलहाल राज्य व्यापी दौरे पर हैं. जन आशीर्वाद यात्रा 90 विधानसभा क्षेत्रों में होगी. आठ सितम्बर को खट्टर इस यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ खत्म करेंगे.


ताज़ा ख़बरें