यूपी: बच्चा चोर समझकर दो भाइयों पर हमला, एक की मौके पर ही मौत
उत्तर प्रदेश में एक 40 वर्षीय पुरुष को बच्चा चोरी के शक में लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला है. यह घटना संबलपुर जिला के असालातपुर जरई गांव की है. मंगलवार 27 अगस्त को मृतक अपने बीमार भतीजे का ईलाज करवाने डॉक्टर के पास जा रहे थे.
इस घटना में मृतक के भाई भी बुरी तरह घायल हुए हैं.
इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी कर रही है.
पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय राजू (मृतक) और उनके भाई राम अवतार (42 वर्ष) संबंल के छबरा गांव के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि वे दोनों भतीजे रवि को चंडौसी में डॉक्टर के पास लेकर जा रहे थे तभी यह घटना हुई.
चंडौसी पुलिस थाना के प्रभारी धरमपाल सिंह ने कहा,“राजू और राम सबसे पहले अपने बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे. लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें चंडौसी ले जाने की सलाह दी थी क्योंकि बच्चे को तेज पेटदर्द से राहत नहीं मिल रही थी. चंडौसी जाने के रास्ते में बच्चा पेटदर्द से चीख रहा था. चंडौसी से चार किलोमीटर दूर असालातपुर जरई गांव के लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझ कर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया. इससे राजू की मौके पर ही मौत हो गई थी. राम को चंडौसी अस्पताल ले जाया गया था, वहां से उसे मुरादाबाद अस्पताल भेज दिया गया था.”
मृतक के छोटे भाई के शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या की कोशिश), 147, 148 (दंगा भड़काने की कोशिश) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली थी.
मृतक के छोटे भाई मदन लाल ने यह भी आरोप लगाया है कि भीड़ ने उनके भाई के 15 हजार रुपये और फोन भी चोरी कर लिए थे.
संबंल के पुलिस अधिक्षक (एसपी) यमुना प्रसाद ने कहा, “अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकियों की गिरफ्तारी के लिए हम छापेमारी कर रहे हैं.”