मणिपुर के मुख्यमंत्री राज्य में चाहते हैं एनआरसी


manipur cm wants centre to implement nrc in the state

 

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार एनआरसी को लागू करने के पक्ष में है और इसके लिए केंद्र सरकार से संपर्क करेगी.

गुवाहाटी में नार्थ- ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस (नेडा) सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य ने पहले ही प्रदेश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में एनआरसी की आवश्यकता है. एनआरसी लाने के लिए मणिपुर सरकार ने पहले ही कैबिनेट बैठक में फैसला ले लिया है.’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र का दृष्टिकोण बहुत स्पष्ट है कि किसी भी अवैध प्रवासी को देश में कहीं भी रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह एक बहुत स्पष्ट संदेश है.’’

जब उनसे यह पूछा गया कि राज्य इस योजना को लागू कैसे करेगा, तो उन्होंने कहा ‘‘यह केंद्र सरकार के माध्यम से किया जाएगा. असम इसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कर रहा है. इसलिए हम केंद्र सरकार से इसे करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें