मनोहर पार्रिकर ने आवास पर अधिकारियों से की मुलाकात


manohar parrikar attend administrative meting at his home

  The Financial Express

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को अपने निजी आवास पर सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें लंबित कामों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. इससे पहले मुख्यमंत्री खराब स्वास्थ्य के चलते प्रशासनिक जिम्मेदारियों से दूर थे. पीटीआई ने एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के हवाले से बताया कि यह बैठक मंडोवी नदी पर बन रहे तीसरे पुल समेत विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए की गई थी.

पर्रिकर ने पिछली कैबिनेट बैठक बीते 31 अक्टूबर को बुलाई थी और इसके अगले दिन पार्टी नेताओं से मुलाकात भी की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने बताया, ‘‘ पर्रिकर ने विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए और इसके लिए समय सीमा भी तय कर दी.

गौरतलब है कि गोवा सरकार के विभिन्न विभागों में बीते दो साल से रिक्तियां भरी नहीं गई हैं. पर्रिकर की बीमारी के चलते रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया को पिछले नौ महीने से एकदम ठप है

पार्रिकर की बीमारी अब राजनीतिक मुद्दा बन चुकी है. विपक्ष लगातार एक पूर्णकालिक मुख्यमंत्री की मांग कर रहा है. 62 वर्षीय मनोहर पर्रिकर काफी समय से बीमार चल रहे हैं. बीमारी के चलते उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में भर्ती कराया गया था. फिलहाल अब वह छुट्टी पर हैं और बीते 14 अक्टूबर से अपने निजी आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.

विपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री की बीमारी के चलते राज्य में पूरा कामकाज ठप है. अब समय है कि पार्रिकर को इस्तीफा दे देना चाहिए. राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर्रिकर के स्थान पर ‘पूर्णकालिक’ मुख्यमंत्री की मांग कर रही है.


ताज़ा ख़बरें