दक्षिण दिल्ली में बदली गईं सबसे ज्यादा वीवीपैट मशीनें


many evm machines were changed in south delhi during 6th phase of  loksabha election

 

छठे लोकसभा चुनाव के दौरान दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी आई जिसके कारण उन्हें बदला गया. वहीं उत्तर पूर्व दिल्ली में सबसे कम ईवीएम बदली गईं.

इन गड़बड़ियों की वजह से रविवार को छठे चरण के मतदान प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई.

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि वीवीपैट मशीनें रोशनी और गर्मी के प्रति बहुत संवेदनशील होती हैं. नई तकनीक होने की वजह से इनमें गड़बड़ियां आ जाती हैं और मतदान में देरी हो जाती है.

निर्माण भवन के मतदान केंद्र पर ईवीएम में तीन बार तकनीकी गड़बड़ी दर्ज की गयी और इन्हें बदला गया. दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई हस्तियों ने मतदान किया.

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार सबसे पहले ईवीएम में सुबह 7:30 बजे समस्या आई. इसके बाद सुबह 9:30 बजे और फिर 10:30 बजे दिक्कत आई जिसकी वजह से मतदान में देरी हुई.


ताज़ा ख़बरें