कन्हैया के चुनाव प्रचार में जुटेंगी कई फिल्मी हस्तियां
बॉलीवुड के कई बड़े नाम कन्हैया कुमार के चुनाव प्रचार करने के लिए बेगूसराय आ सकते हैं.
जेएनयू छात्र यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार डेक्कन हेराल्ड में छपी खबर के मुताबिक अभिनेत्री स्वरा भास्कर, शबाना आजमी, अभिनेता प्रकाश राज, गीतकार जावेद अख्तर, निर्देशक इम्तियाज अली और थियेटर कलाकार सोनल झा कन्हैया कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकते हैं.
कन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को चुनाव में उतारा है.
वामपंथी पार्टियों को महागठबंधन में शामिल नहीं करने के बाद बेगूसराय से राजद की ओर से तनवीर हसन चुनाव मैदान में हैं.
बेगूसराय सीट पर बीजेपी के भोला सिंह ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. यहां पर तनवीर हसन दूसरे नंबर पर रहे थे.
कन्हैया कुमार के चुनावी मैदान में उतरने से बेगूसराय का मुकाबला रोमांचक हो गया है. कन्हैया कुमार लगातार बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर रहे हैं.