पीएमसी बैंक निदेशकों के बीजेपी से संबंध


 

मंगलवार को बैंक में वित्तीय गड़बड़ियों की वजह से आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) पर 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिए. आज मिरर नॉउ की खबर में सामने आया कि बैंक के 12 निदेशकों में से पांच के बीजेपी के साथ संबंध हैं.

बैंक के एक सह निदेशक रंजीत सिंह के पिता सरदार तारा सिंह बीजेपी के सदस्य हैं. वह मुंबई के मुलुंद से चार बार विधायक रह चुके हैं.

रंजीत सिंह खुद भी बीजेपी के सदस्य हैं और अपने 75 वर्षीय पिता का स्थान लेने के लिए मुलुंद से विधान सभा टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं. 2017 बीएमसी चुनावों में भी रंजीत ने टिकट लेने की कोशिश की था हालांकि उनकी जगह टिकट बीजेपी सांसद कीर्ति सौमईया के बेटे को दे दिया गया.

रंजीत ने कहा कि “13 वर्षों में निदेशक के तौर पर यह उनका तीसरा कार्यकाल है. मैं बैंक की रोजमर्रार की गतिविधियों में शामिल नहीं हूं और मुझे किसी भी बकाया कर्ज की जानकारी नहीं है. हम आरबीआई से पाबंदियों में ढील देने की गुजारिश करते हैं. मेरी लोगों से अपील की वो घबराए ना.”

सिंह ने कहा कि वो अन्य बैंकों से नकदी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. सिंह ने दावा किया कि बैंक की पास पर्याप्त परिसंपत्ति है और मुनाफे में है. हालांकि कई रिपोर्ट्स का दावा है कि बैंक के पास केवल 11 हजार करोड़ रुपये डिपॉजिट है.

पिता सरदार तारा सिंह ने कहा कि “उनके बेटे या बैंक निदेशकों का बकाया ऋण से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, “रंजीत केवल निदेशक है. ऋण आदि बैंक मैनेजर देखते हैं.”

वहीं कांग्रेस कहना है कि बैंक निदेशक भी समान रूप से जिम्मेदार हैं. क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा, “बैंक के सभी निदेशक बीजेपी से जुड़े हुए हैं. वो ग्राहकों को परेशानी में डालने के लिए जिम्मेदार हैं. आरबीआई को पाबंदी हटानी चाहिए ताकि लोग मेहनत से जुटाई जमा पूंजी निकाल सकें.”

पाबंदियों के बाद अब पीएमसी बैंक नए लोन नहीं दे सकेगा, ना ही पुराने लोन रिन्यू कर सकेगा. कोई निवेश नहीं कर सकेगा ना ही कर्ज या जमा ले सकेगा. खाताधारक 1000 रुपए से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे. आरबीआई ने मंगलवार को ये निर्देश जारी किए. बैंक के पास ग्राहकों के 11,000 करोड़ रुपए जमा हैं.


ताज़ा ख़बरें