फेसबुक पर नस्लीय भेद-भाव का आरोप
फेसबुक के एक पूर्व कर्मचारी मार्कल्यूकी ने कंपनी पर नौकरियों में अश्वेतों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है.
ल्यूकी इस महीने की शुरुआत तक यहां रणनीतिक सहयोगी प्रबंधक के तौर पर काम कर रहे थे. अपने नौकरी के आखिरी दिन से कुछ पहले उन्होनेंदुनियाभर के फेसबुक कर्मचारियों को मैसेज भेजा था.
ल्यकूी ने अपने संदेश में कहा है कि, “फेसबुक को अश्वेत लोगों से परेशानी है.” फेसबुक का अश्वेत लोगों को निकालना ऐसे कर्मचारियों के हाशिए पर होने को दिखाता है.”
फेसबुक की ओर इस मसले पर कोई जवाब नहीं आया है.
ल्यूकी ने कहा कि संख्या के आधार पर तो काफी अश्वेत लोग सोशल नेटवर्क पर मौजूद हैं. लेकिन फेसबुक इस दिशा अश्वेत लोगों के साथ सही कदम नहीं उठा रहा है.
ल्यूकी के मुताबिक श्वेत लोगों की आपत्ति के चलते फेसबुक से ऐसे कंटेंट हटाए और अकाउंट निलंबित किए जा रहे हैं जो फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन नहीं करते.