कर्नाटक: फ्लोर टेस्ट में नहीं रहने पर मायावती ने विधायक को पार्टी से निकाला


mayawati accepts amit shah's challenge to debate caa

 

कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रहने पर राज्य में बीएसपी के एकमात्र विधायक एन महेश को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निकाल दिया है.

बसपा सुप्रीमो ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए एन महेश को पार्टी से निकाल दिया.

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, “कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश का उल्लंघन करके बीएसपी विधायक एन महेश आज विश्वास मत में अनुपस्थित रहे जो अनुशासनहीनता है जिसे पार्टी ने अति गंभीरता से लिया है और इसलिए श्री महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्काषित कर दिया गया.”

असल में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कर्नाटक में पार्टी के एकमात्र विधायक को राज्य में एचडी कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट करने का निर्देश दिया था.

बसपा प्रमुख ने 21 जुलाई को एक ट्वीट में कहा, ‘‘बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बसपा विधायक से कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट करने का निर्देश दिया है.’’


ताज़ा ख़बरें