लंदन के मेयर सादिक खान ‘पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर’ के लिए नामित


mayor of london sadiq khan nominated for politician of the year award

  ट्विटर

राजनीतिक जीवन में निरंतर योगदान के लिए मेयर सादिक खान को ब्रिटेन का ‘पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर’ सम्मान के लिए नामित किया गया है. वे लंदन शहर के पहले मुसलमान मेयर हैं.

सादिक खान को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित एक समारोह में ‘पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया.

48 साल के सादिक खान के दादा-दादी भारत के रहने वाले थे. उनके माता-पिता पाकिस्तान से ब्रिटेन चले गए थे.

ब्रिटेन के साप्ताहिक समाचार पत्र ‘एशियन वॉइस’ की ओर से सालाना होने वाले ‘पॉलिटिकल एंड पब्लिक लाइफ अवॉर्ड्स’ में ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलियम्सन को ‘कैबिनेट मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ और भारतीय मूल की राजनीतिज्ञ प्रीति पटेल को ‘कंजर्वेटिव पार्टी एमपी ऑफ द ईयर’ के लिए नामित किया गया.

विलियम्सन ने कहा, “हमारे सशस्त्र बलों को हर एक समुदाय और पृष्ठभूमि के लोग मजबूत बनाते हैं. जो हमें सुरक्षित रखने में योगदान देते हैं.”

ब्रिटेन की पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कहा, “मैं जन सेवक के रूप में अपना कार्य जारी रखूंगी.”


ताज़ा ख़बरें