सिर्फ एक वोटर के लिए जहां बनाया जाता है पोलिंग बूथ


meet most expensive voter of world bharatdas

  Shoppirate

गुजरात के जूनागढ़ में गिर के जंगलों में एक वोटर के लिए एक पोलिंग बूथ बनाया गया था. जहां उन्होंने 23 अप्रैल को 17वीं लोकसभा के तीसरे चरण में वोट डाला है.

यह पोलिंग बूथ भरतदास नाम के एक वोटर के लिए बनाया गया था.

मतदाता भरतदास बापू ने कहा, “सरकार ने एक वोट के लिए इस मतदान केंद्र पर पैसे खर्च किए. मैंने मतदान किया है और यहां सौ प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह हर जगह सौ प्रतिशत मतदान करने के लिए, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वो जाए और वोट डालें.

बाबा को दुनिया का सबसे कीमती वोटर माना जाता है.

चुनाव आयोग की यह जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति के ज्यादा से ज्यादा नजदीक एक बूथ हो. इसलिए हर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान खास तौर पर महंत भरतदास के लिए जंगल में एक बूथ तैयार किया जाता है.

23 अप्रैल को 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 116 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तीसरे चरण के लिए वोट डाले गए हैं.


ताज़ा ख़बरें