ट्रंप की आलोचक मेगन ने स्वीकार किया ओकैसियो कोर्टेज का निमंत्रण
Twitter
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की आलोचक रही अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम की उप कप्तान मेगन रापिनोए ने ट्रंप के साथ हुए हालिया मतभेद के बाद अब डेमोक्रेट नेता और हाउस की सदस्य अलेकसैन्ड्रिया ओकैसियो कोर्टेज के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
28 जून को फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप 2019 के क्वाटर फाइनल में मेजबान फ्रांस के खिलाफ मेगन रापिनोए ने दो गोल दागे थे. इस मैच में अमेरिका ने फ्रांस को 2-0 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
मैच में अमेरिका का जीत के बाद कोर्टेज ने टीम को हाउस ऑफ रिप्रेसेंटेटिव आने का निमंत्रण देते हुए ट्वीट किया,”व्हाइट हाउस नहीं हो सकता पर रापिनोए और पूरी अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम हाउस ऑफ रिप्रेसेंटेटिव आएगी तो हमें खुशी होगी.”
कोर्टेज के ट्वीट के दो घंटों के भीतर ही रोपिएनो ने उनका निमंत्रण स्वीकार करते हुए ट्वीट किया.
कोर्टेज के आमंत्रण के बाद रिप्रेसेंटेटिव अयाना प्रेसले, डी-मास ने भी महिला टीम को निमंत्रण भेजते हुए ट्वीट किया.
प्रेसले ने रोपिएनो और कोर्टेज के ट्वीटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा,”कोर्टेज इसमें कोई शक नहीं कि खाना और साथी दोनों ही बेहतरीन होंगे. मैं रेड वेलवेट केक लाउंगी. रोपिएनो क्या आपका स्कावड आ रहा है?”
यह न्योता ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले रोपिएनो ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर उनकी टीम विश्व कप का खिताब जीत जाती है तो वो ह्वाइट हाउस बिलकुल भी नहीं जाएंगी.
साथ ही उन्होंने कहा था कि “जिनसे ट्रंप को उम्मीद नहीं होती है वो उन टीमों को ही निमंत्रण नहीं भेजते हैं.”
ट्रंप की कड़ी आलोचक रही 33 वर्षीय रापिनोए की टिप्पणी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उनकी यह कहते हुए आलोचना की कि उनके बयान से अमेरिका का ‘निरादर’ हुआ है.
ट्रंप ने ट्वीट किया,”मैं अमेरिकी टीम और महिला फुटबॉल टीम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. पर मेगन को बोलने से पहले जीतना चाहिए! काम खत्म करो!”
ट्रंप ने अगले ट्वीट में कहा,”हमने अब तक मेगन और टीम को आमंत्रित नहीं किया है, पर टीम चाहे हारे या जीते हम टीम को आमंत्रित कर रहे हैं. मेगन को देश, ह्वाइट हाउस और झंडे का अपमान नहीं करना चाहिए. तब तो बिल्कुल नहीं जब उनके और उनकी टीम के लिए इतना कुछ किया गया है. जिस झंडे को आप पहनती हैं उसका सम्मान करें. यूएसए काफी बेहतरी प्रदर्शन कर रहा है.”