मेघालय सरकार राज्य में आईएलपी लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित करेगी


 

मेघालय सरकार 19 दिसंबर को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान एक प्रस्ताव पारित करके राज्य में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) लागू करने की मांग करेगी.

एक अधिकारी ने कहा कि राज्य विधानसभा की कामकाज सलाहकार समिति ने 19 दिसंबर को विशेष सत्र आयोजित करने को मंजूरी दे दी है. इसमें राज्य सरकार एक आधिकारिक प्रस्ताव पारित करके आईएलपी लागू करने की मांग करेगी.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिसूचना सोमवार को जारी होगी.

यह कदम संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद उठाया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी के दो थाना क्षेत्रों में फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. सुबह 10 से शाम चार बजे तक इसमें राहत दी गई थी.


ताज़ा ख़बरें