महबूबा मुफ्ती और उमर अबदुल्ला पर PSA लागू


sc issues notice to jk admin on plea demanding withdrawl of psa omar abdullah

 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अबदुल्ला के ऊपर लोक सुरक्षा कानून (पीएसए) लागू कर दिया है. पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से दोनों हिरासत में थे. वहीं जम्मू-कश्मीर के एक और पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान लोकसभा सांसद फारूक अबदुल्ला के ऊपर भी पीएसए लागू है.

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के महासचिव अली मुहम्मद सागर, पार्टी के पूर्व एमएलसी बशीर वीरी और पीडीपी के नेता सरताज मदनी को एमएलए हॉस्टल से निकालने के बाद उनके ऊपर भी पीएसए लागू कर दिया गया.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में बताया कि पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले महबूबा मुफ्ती, उमर अबदुल्ला और फारूक अबदुल्ला ने भड़काऊ भाषण दिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इस देश में कहीं भी चाहें कश्मीर हो या उत्तर पूर्व, अशांति फैलाने की छूट नहीं दे सकते.


Big News