महबूबा मुफ्ती की बेटी ने जम्मू-कश्मीर में हुई गिरफ्तारी की जानकारी मांगी


Mehbooba Mufti's daughter asks for information of those arrested in Jammu and Kashmir

 

महबूबा मुफ्ती की बेटी ने जम्मू-कश्मीर में हुई गिरफ्तारी की जानकारी मांगी है. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार के गृह सचिव को पत्र लिखकर जम्मू कश्मीर को मिले विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने बाद ‘हिरासत और गिरफ्तारी’ में लिए गए लोगों की संख्या की जानकारी मांगी है.

इल्तिजा ने ट्वीट किया, “मैं, इल्जिता भारत सरकार के गृह सचिव और जम्मू-कश्मीर के गृह सचिव को 18 सितंबर को मेल भेजकर अपनी मां के लिए जानकारी मांगी है. मैं अभी तक उत्तर की प्रतीक्षा कर रही हूं.”

महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिए जाने के बाद से इल्तिजा अपनी मां का ट्विटर एकाउंट हैंडल कर रही हैं.

इल्जिता ने कहा कि उनकी मां को अखबार पढ़ने को नहीं मिल रहा है और न ही उनकी पार्टी या कर्मचारी की ओर से उन्हें राजनीतिक प्रगति के बारे में कोई जानकारी मिल पा रही है.

उन्होंने कहा, “मेरी मां के साथ मुलाकात में उन्होंने अब तक हुई गिरफ्तारी और हिरासत के बारे में चिंता जाहिर की है.”

इल्तिजा ने साझा किए गए अपने पत्र में हिरासत के बाद राज्य से बाहर भेजे गए कश्मीरियों की संख्या और जम्मू कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तरह गिरफ्तार हुए लोगों की संख्या की जानकारी मांगी है.

उन्होंने अपनी मां की तरफ से उन जगहों की जानकारी मांगी है जहां अभी तक धारा 144 लागू है.


ताज़ा ख़बरें