दिल्ली: विधायक अनिल बाजपेयी और देवेंद्र सेहरावत अयोग्य घोषित


 membership cancelled of aap rebel anil bajpai and devendra sehrawat

 

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने विधायक अनिल बाजपेयी और देवेंद्र सेहरावत की सदस्यता रद्द कर दी है. दोनों कुछ ही दिन पहले आप पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. दोनो को दल-बदल कानून के तहत आयोग्य घोषित किया गया है.

उस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप के नेताओं ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था.

पार्टी छोड़ते समय बाजपेयी ने कहा था, ‘‘मैंने कई वर्षों तक आप के लिए काम किया. मैं सम्मान ना मिलने और पार्टी में व्यक्तिगत तरीके से कामकाज से दुखी हूं. पार्टी अपने रास्ते से भटक गई है.’’

वहीं देवेंद्र सेहरावत ने आत्म सम्मान को आम आदमी पार्टी छोड़ने का जिम्मेदार बताया था.

वहीं 6 अगस्त को आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली उच्च न्यायलय का रूख किया. उन्हें दल-बदल रोधी कानून के तहत दो अगस्त को विधानसभा में आयोग्य ठहराया गया था.


ताज़ा ख़बरें