कंगना ने बताया, ‘मेंटल है क्या’ फिल्म का टाइटल बदलेगा


indian psychiatrist society objects mental hai kya

 

अभिनेत्री कंगना रनौत और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ रिलीज होने से पहले अपने टाइटल के चलते विवादों में थी. अब खबर है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की आपत्ति के बाद फिल्म निर्माता फिल्म का टाइटल बदलने पर सहमत हो गए हैं. कंगना रनौत ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इस फिल्म के टाइटल में थोड़ा सा बदलाव किया जाएगा क्योंकि बोर्ड को लगता है कि ये टाइटल ठीक नहीं है. उन्होंने जानकारी दी कि इसके अलावा फिल्म में कोई कट नहीं हैं और बोर्ड को उनकी फिल्म पसंद आई. खबरों के अनुसार, फिल्म का नाम बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ हो गया है. फिल्म को सीबीएफसी ने U/A सर्टिफिकेट दिया है

सूत्रों की मानें तो प्रसून जोशी की गैर-मौजूदगी में लगभग 6 घंटे तक चली मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया. फिल्म का नाम बदलने के साथ-साथ फिल्म में ‘मेंटल’ शब्द को म्यूट कर दिया जाएगा.

इससे पहले, इंडियन साइकिएट्रिक सोसाइटी के सदस्यों ने सीबीएफसी को लिखकर ‘मेंटल है क्या’ फिल्म के टाइटल में बदलाव की मांग की थी. अपने पत्र में उन्होंने कहा था कि फिल्म ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 के कुछ नियमों का उल्लंघन किया है. निर्माता एकता कपूर ने स्पष्ट किया था कि फिल्म मानसिक बीमारी से ग्रसित लोगों के प्रति असंवेदनशील नहीं थी और ना ही फिल्म का इरादा किसी को आहत करने का था. फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.


ताज़ा ख़बरें