आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कह गए थे माइकल जैक्सन


Michael jackson 10th death anniversary

 

मशूहर सिंगर माइकल जैक्सन का निधन आज ही के दिन 25 जून 2009 को हुआ था. ‘किंग ऑफ पॉप’ कहे जाने वाले माइकल जैक्सन के निधन की खबर उनके सभी चाहने वालों के लिए बड़ा झटका थी. उनकी मौत हार्ट अटैक से लॉस एंजेलिस में हुई थी.

वे एक सिगंर ही नहीं बल्कि एक बेहद उम्दा डांसर भी थे. उनके डांस और गानों को दुनिया भर में पसंद किया जाता है. माइकल बचपन से अपने भाइयों के साथ गाना गया करते थे. माइकल और उनके भाइयों के ग्रुप का नाम ‘जैक्सन 5’ था. इस ग्रुप ने काफी नाम हासिल किया.

इसके बाद माइकल ने अकेले भी एलबम शूट किया. इसे लोगों ने बेहद पसंद किया. उनकी प्रतिभा और लोकप्रिय का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें कुल 26 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स मिले. माइकल के फैंस आज भी पूरी दुनिया में हैं.

साल 2003 में माइकल पर बच्चों के शोषण का आरोप लगा था और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में दोषी नहीं पाया गया.उन्होने 600 से अधिक अवार्ड अपने नाम किए.


ताज़ा ख़बरें