दिग्विजय सिंह के बयान के समर्थन में आए मंत्री गोविंद सिंह


the ideology of killer of mahatma gandhi has won says digvijay singh

 

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान के समर्थन में अब मंत्री गोविंद सिंह आ गए हैं. मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह से बड़ा धार्मिक रीति-रिवाजों को मानने वाला कोई व्यक्ति पूरे मध्यप्रदेश में नहीं है.

उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले ही दिग्विजय सिंह ने गोवर्धन पर्वत की पैदल परिक्रमा की. आरएसएस और बीजेपी हिंदू धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं. हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण हैं जो भगवा पहनकर मंदिरों मे कुकर्म करते है. बीजेपी के सांसद भी इस घेरे में हैं लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.”

गोविंद सिंह ने कहा कि दिग्विजय ने जो बयान दिया वो सबके लिए नहीं था.

कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह ने राज्य में एक संत समागम को सम्बोधित करते हुए कहा था कि “भगवा वस्त्र पहनकर लोग चूरन बेच रहे हैं, भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं, मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं, क्या यही हमारा धर्म है? हमारे सनातन धर्म को जिन लोगों ने बदनाम किया है, उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करेगा.”

उन्होंने कहा था कि ऐसे कृत्यों को माफ नहीं किया जा सकता.

राज्य में विपक्षी पार्टी बीजेपी दिग्विजय सिंह के इस बयान पर अब अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. जहां बीजेपी सांसद उनके खिलाफ भाषण बाजी कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी सदस्य राजेश कुमार ने उनके खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया है.

वहीं इस बीज राज्य भर में कई मंदिरों के बाहर और अन्य स्थानों पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टरों में सिंह को मंदिरों में प्रवेश नहीं देने का जिक्र किया गया है.


ताज़ा ख़बरें