अमेरिका में ‘चमत्कार’: फ्लोरिडा की नदी में गिरा विमान, सभी बाल-बाल बचे


miracle in america all the children left in the river of florida survived

  प्रतीकात्मक चित्र

क्यूबा से उत्तरी फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरने वाला एक चार्टर विमान तीन मई की रात रनवे के खत्म होने पर दुर्घटनाग्रस्त होकर एक नदी में जा गिरा. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों के अनुसार विमान में 143 लोग सवार थे.

नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि क्यूबा के नौसैना अड्डे ग्वांतानामो बे से 136 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों को लेकर बोइंग 737 विमान तीन मई की रात नेवल एयर स्टेशन (एनएएस) जैक्सनविले पहुंचा और रनवे से फिसलकर सेंट जॉन्स नदी में गिर गया.

अधिकारियों का कहना है कि विमान जिस नदी में गिरा वहां पानी कम था. विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. 21 लोगों को अच्छी हालत में स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया है.

अधिकारियों द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर में विमान पर मियामी एयर इंटरनेशनल का लोगो दिखाई दे रहा है.

एनएएस जैक्सनविले के कमांडिंग अधिकारी कैप्टन माइकल कॉनर ने स्वीकार किया कि विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना निश्चित रूप से ठीक नहीं है.

कॉनर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक चमत्कार है, अन्यथा हम आज शाम किसी और चीज के बारे में बात कर रहे होते.’’

उन्होंने कहा कि चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के तुरंत बाद ईंधन के रिसाव को रोकने का काम शुरू कर दिया गया है.

अधिकारियों ने फिलहाल यह नहीं बताया कि किस कारण से विमान रनवे से बाहर चला गया था.


ताज़ा ख़बरें