गायों को शेल्टर हाउस ले जा रहे अधिकारियों पर भीड़ का हमला


mob attacked on police in aligarh

 

धार्मिक पहचानों को अतिशय बढ़ावा और गलत सरकारी नीतियों का खामियाजा अब आम नागरिक ही नहीं प्रशासनिक अधिकारी भी उठा रहे हैं. अलीगढ़ में एक ऐसा वाकया और सामने आया है, जब प्रशासनिक लोगों को ही हिंसा का शिकार होना पड़ा. इससे पहले बुलंदशहर में इसी प्रकार की हिंसा में एक पुलिस अधिकारी की जान जा चुकी है.

दरअसल ये ताजा मामला अलीगढ़ के इगलास प्रखंड का है. यहां कुछ दिन पहले आवारा गायों से तंग आकर किसानों ने उन्हें गांव के ही एक स्कूल में बंद कर दिया था. जिस वजह से स्कूल में पढ़ाई बाधित हो गई थी.

जब प्रशासन को इस बात की खबर लगी तो आवारा जानवरों को शेल्टर हाउस ले जाने का प्रबंध किया गया.इसी दौरान जब कुछ पुलिस कांस्टेबल इन गोवंश को ट्रक में ले जा रहे थे, तभी भीड़ ने उनपर हमला कर दिया.

इस हमले में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. हमलावरों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की.

अलीगढ़ के एसएसपी एके साहनी के मुताबिक, भीड़ का यह हमला वाह्ट्सप पर फैली अफवाहों के चलते हुआ. उन्होंने कहा, “वाह्ट्सएप पर अफवाह फैलने के बाद भीड़ ने वाहन को घेर लिया. ट्रक पर सवार पुलिस कांस्टेबल ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर इन गायों को शेल्टर हाउस ले जाया जा रहा है. इसके बावजूद पुलिसकर्मियों के मारपीट की गई. ट्रक में तोड़फोड़ भी की गई.”

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वीडियो के जरिए कुछ हमलावरों की पहचान कर ली गई है. उनकी खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

संबंधित खबर- 2018ः धार्मिक हिंसा के लिहाज से 10 सालों में सबसे बुरा

सरकारी नीतियों के चलते अब गोवंश को बेचना लगभग नामुमकिन हो चुका है. ऐसे में गायें आवारा घूम रही हैं. इसके चलते किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है. कई मामलों में देखा जाता है कि आवारा जानवर पूरी फसल ही चर जाते हैं.


ताज़ा ख़बरें