मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे क्यूबा के नागरिक


social media curb removed in jammu and kashmir

 

क्यूबा सरकार ने देश के नागरिकों को मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है. क्यूबा में टेलीकॉम सेक्टर की एकमात्र कंपनी ईटीईसीएसए की अध्यक्ष मार्या एरवीच ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि क्यूबा के नागरिक छह दिसंबर से अपने मोबाइल पर 3जी इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे.

क्यूबा सरकार के अधिकारियों, पर्यटकों और विदेशी व्यापारियों को मोबाइल इंटरनेट की सुविधा वर्षों पहले दे दी गई थी. वहीं क्यूबा में इससे पहले आम नागरिकों को मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं थी. वह केवल सरकार की ओर से चलाए जा रहे ई-मेल अकाउंट का इस्तेमाल कर पाते थे. सरकार ने नागरिकों को बीते साल 2017 में पार्क और प्लाजा जैसे पब्लिक प्लेस पर वाई-फाई कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराई थी.  साल 2013 में सरकार ने इंटरनेट कैफे की शुरूआत की थी.

क्यूबा, दक्षिण अमेरिका महादेश का में पड़ता है. हवाना क्यूबा की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. कम्युनिस्ट शासित इस देश में 2014 के बाद से इंटरनेट की मांग बढ़ी है. 2014 में क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात की थी. जिसके बाद दोनों देश करीब आए थे और शांति बनाए रखने का फैसला किया था.

नई मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के तहत एक एमबी डेटा के लिए लोगों को 10 सेंट (लगभग 7 रुपए) चुकाने होंगे. 1 जीबी डेटा की कीमत 30 डॉलर रखी गई है.  जो अधिकतर लोगों के महीनेभर के वेतन के बराबर है.

क्यूबा की अर्थव्यवस्था के हिसाब से बहुत से लोगों के लिए ये इंटरनेट सुविधाएं महंगी हैं. यहां रहने वाले अधिकतर लोग राज्य से मिल रहे वेतन पर निर्भर हैं.

माना जाता है कि क्यूबा में ऑनलाईन प्रसारण सामग्री पर सरकार निगरानी रखती है.


ताज़ा ख़बरें