तमिलनाडु: आदर्श चुनाव आचार संहिता मामले में राहुल गांधी को राहत


Model Code of Conduct complain in tamilnadu

 

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में छात्राओं से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात के मामले में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत को खारिज कर दिया है.

तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यव्रत साहू ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि

रिपोर्ट के अनुसार कॉलेज प्रशासन ने आयोग की अनुमति के बाद ही 13 मार्च को छात्राओं के साथ राहुल की मुलाकात का कार्यक्रम आयोजित किया था. उन्होंने कहा कि पूर्वानुमति से कार्यक्रम आयोजित होने के कारण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. हालांकि, साहू ने कार्यक्रम के दौरान राहुल के भाषण देने के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से अग्रिम रिपोर्ट मांगी है.

राज्य सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान कॉलेज प्रशासन ने किस आधार पर छात्राओं से राहुल की मुलाकात के आयोजन की अनुमति दी. इस दौरान ही राहुल ने छात्राओं से बातचीत के दौरान चुनाव बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था.


ताज़ा ख़बरें