मलेशिया के पीएम से मुलाकात में मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया


Modi raises the issue of extradition of Zakir Naik in Malaysia's PM Mahatir

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से बातचीत में जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के मुद्दे को उठाया. भारत ने विवादास्पद कट्टरपंथी उपदेशक नाइक के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं जो आतंकवाद और धनशोधन के आरोपों में वांछित है.

मोदी ने रूस के पूर्वी सुदूर क्षेत्र व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) की पांचवीं बैठक के इतर मलेशिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. मोदी ने महातिर को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत के फैसले के पीछे के औचित्य को भी स्पष्ट किया.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉ. महातिर मोहम्मद से मुलाकात अच्छी रही. हमने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की.’’

विदेश सचिव विजय गोखले ने बैठक की जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने महातिर से अपनी मुलाकात में नाइक के मलेशिया से प्रत्यर्पण के मुद्दे को उठाया.

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने फैसला किया है कि हमारे अधिकारी इस संबंध में संपर्क में रहेंगे और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है.’’

कट्टरपंथी उपदेशक नाइक (53) 2016 में भारत से चला गया था और बाद में मुस्लिम बहुल मलेशिया में जाकर रहने लगा. उसे वहां स्थाई निवास की अनुमति मिली है.

वह भारत के अधिकारियों के लिए 2016 से कथित धनशोधन के मामले में और नफरत भरे भाषणों से आतंकवाद को भड़काने के मामले में वांछित है.

गोखले के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने महातिर के साथ जम्मू-कश्मीर संबंधी घटनाक्रमों और ‘‘पुनर्गठन’’ पर भी बातचीत की. उन्होंने आतंकवाद के बढ़ते खतरे पर भी वार्ता की.

गोखले ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने प्रभावशाली शासन और सामाजिक-आर्थिक न्याय मुहैया कराने के संदर्भ में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के पीछे का तर्कसंगत कारण महातिर को बताया. इस संदर्भ में दोनों नेताओं ने आतंकवाद और उसके बढ़ते खतरे से निपटने को लेकर चर्चा की.’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री महातिर ने स्वीकार किया कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है और मलेशिया हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ है.’’

मोदी और महातिर की यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले दोनों नेता पिछले साल मई में मिले थे जब मोदी ने 94 वर्षीय महातिर के आम चुनाव में जीतने के बाद उनसे पुत्रजय में मुलाकात की थी.

गोखले ने कहा, ‘‘महातिर ने स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ रहा है लेकिन व्यापार में मलेशिया का अधिशेष है (यानी व्यापार उसके पक्ष में है). उन्होंने मोदी को भरोसा दिलाया कि व्यापार बढ़ाने के साथ-साथ मलेशिया उन तरीकों को खोज रहा है जो इस व्यापार को संतुलित कर सकें.’’

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री महातिर ने कहा कि मलेशिया भारत से आयात बढ़ाने पर विचार करेगा ताकि मलेशिया में भारत का निर्यात बढ़ सके.

मोदी 20वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता और पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) की पांचवीं बैठक में भाग लेने के लिए रूस आए हैं.

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मलेशिया के प्रधानमंत्री को फोन किया था. मलेशिया कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के पक्ष में है.

 


ताज़ा ख़बरें