अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने का मोदी को ग़म नहीं: सीताराम येचुरी


sitaram yechury criticises central government for decreasing corporate tax

  Twitter

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

येचुरी ने देश के आर्थिक मंदी की ओर बढ़ने के संकेत मिलने संबंधी मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था सिर्फ मंदी की ओर ही बढ़ी है.

येचुरी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सिर्फ़ एक दर बढ़ी है – और वो है – मंदी की ओर बढ़ने की दर. अर्थव्यवस्था तहस-नहस करने का मोदी सरकार को कोई ग़म नहीं.’’

उन्होंने मोदी सरकार पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सिर्फ़ कसेंगे जुमले और करेंगे झूठे वादे. इस सरकार को भगाने का वक़्त आ गया है.’’

येचुरी ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तेजी से आई मंदी से जुड़ी एक अन्य मीडिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियों ने समाज के हर वर्ग की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था को तबाह करने के प्रतिदिन हमें सबूत मिल रहे हैं. मोदी सरकार के कामों से समाज के हर तबके की गुजर-बसर बुरी तरह प्रभावित हुई है और इसने भारत को गर्त में धकेला है.’’

येचुरी ने कहा कि सरकार सिर्फ प्रचार के तमाशों में मशगूल है, जबकि बाजार में विनिर्माण, बिक्री और रोजगार का बुरा हाल होने के कारण अब खतरे की घंटी बज चुकी है.

कल येचुरी ने बीजेपी के घोषणापत्र पर भी सवाल उठाते हुए उसे ‘जुमलों का पिटारा’ बताया था. उन्होंने ख़ास तौर पर रोजगार और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा था.


ताज़ा ख़बरें