मोदी का कार्यकाल देश के लिए काला धब्बा: मायावती


mayawati accepts amit shah's challenge to debate caa

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का कार्यकाल न केवल बीजेपी के लिए बल्कि देश के लिए भी काला धब्बा है. नरेन्द्र मोदी ने मायावती के मुख्यमंत्री कार्यकाल से तुलना करते हुए कहा था कि वह गुजरात के ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री रहे हैं.

लखनऊ में मायावती ने कहा, ” जब बीएसपी सत्ता में थी तब उत्तर प्रदेश दंगा और अराजकता से मुक्त था.”

मायावती ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीएसपी को बहनजी की सम्पत्ति कहते हुए भी नहीं झिझके. बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास जो कुछ भी है यह समाज और शुभ चिंतकों से मिला है और सरकार से कुछ भी छुपा नहीं है.”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बीएसपी को निजी संपत्ति कहते हुए सभी मर्यादाओं को तोड़ दिया है.

इससे पहले मायावती ने ट्वीट किया था कि मोदी सरकार की नैया डूब रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जहाज डूब रहा है, यहां तक की आरएसएस ने भी उन्हें सहयोग करना बंद कर दिया है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बेचैन हैं क्योंकि चुनावी वादों और जन आंदोलन की वजह से स्वयंसेवक काम नहीं कर पा रहे हैं.

मायावती पर 12 मई को हमला करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि वह अलवर गैंग रेप मामले में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने मायावती को राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लेने की चुनौती दी थी.


ताज़ा ख़बरें