मोज़ाम्बिक में तूफान ने ली एक हजार से अधिक जानें


More than a thousand death in Mozambique after storm

 

मोज़ाम्बिक में 14 मार्च को आए तूफान में एक हजार से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है. पड़ोसी जिम्बाब्वे में तूफान के चलते दर्जनों लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग लापता हैं.

तूफान की मार सबसे पहले मध्य मोज़ाम्बिक के बेइरा शहर पर पड़ी जिससे वहां अचानक बाढ़ आ गई और सड़कें तथा मकान बह गए. इसके बाद तूफान पड़ोसी जिम्बाब्वे में प्रवेश कर गया.

मोज़ाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, “इस समय आधिकारिक रूप से हमने 84 लोगों की मौत दर्ज की है, लेकिन आज सुबह जब हमने स्थिति का जायजा लेने के लिए उड़ान भरी तो संकेत मिला कि मरने वालों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो सकती है.”

उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक बड़ी आपदा है. “एक लाख से अधिक लोग खतरे में हैं.”

राष्ट्रपति ने कहा कि अनेक लोगों ने पेड़ों पर शरण ले रखी है और वे मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रीसेंट सोसाइटीज ने कहा, “बेइरा में हुआ नुकसान भयावह है. पांच लाख 30 हजार की आबादी वाले शहर का 90 प्रतिशत हिस्सा नष्ट हो गया है.”


ताज़ा ख़बरें