पुलिस ने मेरे गुप्तांग पर मारा- अस्पताल में भर्ती जामिया की प्रदर्शनकारी छात्राएं


more than ten female students of jmi admitted after cops hit them in private parts

 

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहीं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की 10 से अधिक छात्राओं को गुप्तांगों में लगी चोट के इलाज के लिए जामिया हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है.

हेल्थ सेंटर के डॉक्टरों ने बताया कि कुछ छात्राओं को लगी चोट इतनी गहरी हैं कि उन्हें अल-शिफा हॉस्पिटल शिफ्ट करना पड़ा.

डॉक्टरों ने बताया, ’10 से अधिक छात्राओं के गुप्तांगों में चोट लगी है. कुछ चोटें इतनी गहरी हैं कि छात्राओं को अल शिफा हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा. कुछ छात्राओं को आंतरिक चोटें भी लगी हैं, उनकी छातियों पर लाठी से हमला किया गया है.’

जामिया हेल्थ सेंटर में भर्ती एक छात्रा ने बताया, ‘एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरा बुर्का हटाया और उसके बाद मेरे गुप्तांगों पर लाठी से हमला किया.’

इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया विश्विद्यालय के छात्रों और पुलिस के बीच स्थिति तब बिगड़ गई, जब संसद भवन तक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकालने की तैयारी कर रहे छात्रों को पुलिस ने रोक दिया.

इस विरोध मार्च का आह्वान जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने किया था.


Big News