जेफ और मैंकेजी के बीच 2500 अरब रुपये का तलाक समझौता!


most coastally divorce settelement between jeff bezos and mackenzie bezos

 

अमेज़न के संस्थापक और विश्व के सबसे धनी व्यक्ति जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी कम से कम 35 अरब डॉलर के तलाक समझौते के लिए राजी हो गए हैं.

मैकेंजी अमेज़न कंपनी में चार फीसदी की हिस्सेदारी रखती हैं. वहीं जेफ ने 1994 में सिएटल में कंपनी की नींव रखी थी. इसके एक साल पहले जेफ और मैकेंजी ने शादी की थी.

तलाक समझौते को लेकर दोनों ने ट्विटर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. हालांकि, समझौते के वित्तीय पहलू को लेकर दोनों ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

फोर्ब्स के अनुसार अमेज़न कंपनी के शेयर मैकेंजी के विश्व की तीसरी सबसे अमीर महिला बनाते हैं, वहीं जेफ को विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति.

55 वर्ष के जेफ और 48 वर्ष की मैकेंजी ने 1993 में शादी की थी और अभी उनके चार बच्चे हैं.

मैकेंजी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि जेफ के सहयोग से अपनी शादी तोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लेने पर वे खुशी महसूस कर रही हैं.

वहीं जेफ ने ट्वीट किया कि वे अपने परिवार और दोस्तों के शुक्रगुजार हैं, खासकर मैकेंजी के.

समझौते से पहले जेफ के पास कंपनी में 16.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. समझौते के बाद जेफ इस हिस्सेदारी का 75 फीसदी अपने पास रखेंगे लेकिन मेकेंजी ने कंपनी के फैसलों में वोट देने का अधिकार अपने पूर्व पति को दे दिया है.

इसके साथ मैकेंजी वाशिंगटन पोस्ट अखबार और जेफ बेजोस की स्पेस ट्रैवेल फर्म ब्लू ऑरिजिन से भी अपनी हिस्सेदारी खत्म कर देंगी.


ताज़ा ख़बरें