इंजीनियर से बदसलूकी मामले में विधायक नितेश राणे ने सरेंडर किया


mumbai congress mla nitesh rane surender in kankawali police station

 

महाराष्ट्र में इंजीनियर के साथ बदसलूकी करने के आरोपी कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने कंकावली थाने में सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि सरेंडर के बाद नितेश राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

असल में एक वीडियो में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे और वर्तमान में राज्यसभा सांसद के बेटे नितेश राणे एक इंजीनियर के साथ बदसलूकी करते नजर आए.

यह घटना मुंबई गोवा हाईवे पर कांकावली पुल के पास तब हुई, जिस समय विधायक गड्ढों से भरे मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे. कांग्रेस विधायक नितेश राणे निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने गुस्से में आकर इंजिनियर पर कीचड़ फिंकवा दिया.

वीडियो में कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके समर्थक इंजीनियर प्रकाश शेडेकर पर कीचड़ फेंकते नजर आ रहे हैं.

मामला यहीं नहीं थमा, इसके बाद विधायक के समर्थकों ने इंजीनियर को पुल से बांधने की भी कोशिश की.

इससे पहले 26 जून को बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी पर बैट से हमला किया था. इंदौर के गंजी कम्पाउंड एरिया में मकान गिराने को लेकर अधिकारी और अकाश में नोकझोंक हुई जिसके बाद कैलाश ने उस पर बैट से हमला कर दिया.

इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और बीजेपी की काफी आलोचना भी हुई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर नाराजगी जताई थी.


ताज़ा ख़बरें