उन्नाव गैंगरेप : बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर हत्या का केस दर्ज


kuldeep sengar found guilty in unnao rape case

 

उन्नाव में हुए 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले के आरोपी कुलदीप सेंगर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. जेल में सजा काट रहे बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पुलिस ने हत्या और हत्या की साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

विधायक के खिलाफ एफआईआर पीड़िता के चाचा ने दर्ज कराई है जो अभी फिलहाल रायबरेली की जिला जेल में कैद हैं.  पीड़िता के परिजनों ने कुलदीप सिंह सेंगर समेत आठ लोगों पर साजिश के तहत कार हादसे को अंजाम देने का आरोप लगाया है. एक सड़क दुर्घटना में पीड़िता घायल हो गई थी. 

कुलदीप सिंह सेंगर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (मर्डर), धारा 307 (मर्डर की कोशिश) और धारा 507 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी बीजेपी का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ. भारतीय महिलाओं के लिए एक नया विशेष शिक्षा बुलेटिन है.  अगर बीजेपी विधायक आपका बलात्कार करे तो उसपर सवाल मत पूछो.’’

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना को चौंकाने वाली घटना करार देते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल किया कि आखिर बीजेपी सरकार से न्याय की क्या उम्मीद की जा सकती है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है.”

प्रियंका ने सवाल किया, “इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक बीजेपी में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब के बिना, क्या बीजेपी सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?”

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “बलात्कार के घृणित अपराध की पीड़ित बेटी के लिए उन्नाव और उत्तर प्रदेश न्याय चाहता था, लेकिन न्याय की बजाय क्या हुआ? हत्या का षड्यंत्र? पिता की पुलिस हिरासत में हत्या, अब परिवार खोया और लड़ रही ज़िंदगी की जंग!”

बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता की कार को ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने को षडयंत्र करार दिया है.

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ”उन्नाव रेप पीड़िता की कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षड्यंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई और वह स्वयं(पीड़िता) व उसका वकील गंभीर रूप से घायल है.”


ताज़ा ख़बरें