मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


muzaffarnagar riots accused found dead

 

मुजफ्फरनगर दंगों के एक आरोपी की संदेहास्पद पस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फनगर के सिखेड़ा गांव के रहने वाले सोदन सिंह की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में छत से लटकती हुई मिली.

सोदन सिंह के पुत्र ने अपने 60 वर्षीय पिता की हत्या किए जाने की बात कही है. उनकी ओर से हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई है. स्थानीय थाने में की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनूप, राजेश, सुनील कुमार और रामगोपाल के ऊपर हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि मृतक के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मामले की पुलिस खोजबीन जारी है.

साल 2013 में मुजफ्फनगर और इससे लगे हुए क्षेत्रों में अगस्त और सितंबर महीनों में दंगे हुए थे. इन दंगों में 60 से अधिक लोगों की जानें गई थी. जबकि 40 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए थे.

इन दंगों को उत्तर प्रदेश के समकालीन इतिहास के सबसे भयानक दंगों में से एक माना जाता है.


ताज़ा ख़बरें