शीतकालीन सत्र से पहले नायडू ने बुलाई सर्वदलीय बैठक


Exit polls are not exact polls shows wrong result says vice president venkaiah naidu

 

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 18 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को सफल बनाने सहित अन्य अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए उच्च सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की 17 नवंबर को बैठक बुलाई हैं.

राज्यसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उच्च सदन के 250वें सत्र की आगामी सोमवार को शुरुआत होने से पहले 17 नवंबर की शाम को नायडू सभी दलों के नेताओं के साथ उपराष्ट्रपति निवास में बैठक करेंगे. इस सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में सत्र के दौरान 26 नवंबर को पड़ने वाले 70वें संविधान दिवस एवं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के आयोजन की रूपरेखा पर भी विचार किया जाएगा.

इस बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारी ने कहा कि इसमें आगामी सत्र को पिछले सत्र की ही तरह कामकाज के लिहाज से कारगर बनाने की कार्ययोजना तय की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि संसद के 249वें सत्र में दोनों सदनों की बैठकें सामान्य तौर पर बिना किसी गतिरोध के संपन्न होने के कारण पिछला सत्र कार्य निष्पादन के लिहाज से सर्वाधिक फलदाई रहा था. शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा.


ताज़ा ख़बरें