नजमा अख्तर बनीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया की पहली महिला कुलपति


Najma Akhtar became Jamia Milia Islamia's first woman VC

 

प्रोफेसर नजमा अख्तर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया का कुलपति नियुक्त किया गया है. वह संस्थान की पहली महिला कुलपति हैं. उनका कार्यकाल पांच साल का होगा.

एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया अधिनियम 1988 के तहत प्राप्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए भारत के राष्ट्रपति ने जामिया के विजिटर की हैसियत से नई दिल्ली स्थित एनआईईपीएम में प्रोफेसर नजमा अख्तर को पांच साल के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया का कुलपति नियुक्त किया.

आईआईटी-दिल्ली के एसएम इश्तियाक और एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटीज के महासचिव फुरकान कमर को अंतिम सूची में रखा गया था.

मणिपुर की राज्यपाल नजपा हेपतुल्ला जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलाधिपति हैं.

पिछले साल तलत अहमद के कश्मीर विश्वविद्यालय के प्रमुख के तौर पर जाने के बाद से जामिया में बिना कुलपति के काम हो रहा था.


ताज़ा ख़बरें