अमेरिकी चुनाव: तीसरी डेमोक्रेटिक बहस में पहुंचे बस 10 उम्मीदवार


names of candidate who qualified for the september democratic presidential primary debate

 

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तीसरी प्राथमिक बहस के लिए योग्य अंतिम 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है.

उम्मीदवारों की तीसरी बहस 12 सितंबर को ह्यूस्टन, टेक्सास में होगी. बहस एबीसी न्यूज और यूनिविजन पर देखी जा सकेगी. इसके अलावा जॉर्ज स्टेफानोपोलोस, डेविड मुइर, लिनसी डेविस और जोर्ज रामोस संचालक की भूमिका में होंगे.

डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी (डीएनसी) ने कहा है कि बहस में अगर 10 से अधिक उम्मीदवार सफल होते हैं तो 13 सितंबर को एक और बहस होगी.

12 सितंबर को पार्टी के सभी प्रमुख उम्मीदवार पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन, सीनेटर बर्नी सैंडर्स, एलिजाबेथ वॉरेन, कमला हैरिस और पीट बूटएजएज नेशनल टेलीविजन पर पहली बार एक दूसरे से बहस करते नजर आएंगे.

जैसे की संभावनाएं थी न्यूयॉर्क से सीनेटर किर्सटेन गिलीब्रांड सितंबर में होने वाली बहस से बाहर हो गई हैं. गिलीब्रांड ने बुधवार को जानकारी दी कि वो राष्ट्रपति पद के लिए अपना चुनाव कैंपेन बंद कर रही हैं.

उम्मीदवारों की संख्या कम करने के उद्देश्य से डीएनसी ने मतदान और चंदा जुटाने की सीमा को बढ़ा दिया.

सितंबर बहस के लिए योग्य रहने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 28 जुलाई – 28 अगस्त के बीच डीएनसी से मान्यता प्राप्त चार चुनावों में दो फीसदी या इससे ज्यादा का समर्थन होना जरूरी है.

इसके अलावा जरूरी था कि उम्मीदवारों के पास एक लाख 30 हजार नए चंदा देने वाले लोग हों. वहीं कम से कम 20 राज्यों में प्रति राज्य चंदा देने वाले 400 लोग नए हों. चंदा 28 अगस्त की रात 11.59 बजे तक मिला होना चाहिए.

– 10 उम्मीदवार जिन्होंने दोनों शर्ते पूरी किया-

जो बाइडेन
कोरी बुकर
पीट बूटएजएज
जुलियन कास्त्रो
कमला हैरिस
एमी क्लोबुचर
बेटो ओ राउरके
बर्नी सैंडर्स
एलिजाबेथ वॉरेन
एंड्र्यू यंग

– केवल एक शर्त पूरी करने के चलते बाहर हुए उम्मीवार-

तुलसी गबार्ड
टॉम स्टेनर
मैरिएन विलियमसन


Big News