यौन उत्पीड़न के मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट


nana patekar got clean chit from mumbai police in tanushree dutta harassment

 

अभिनेता नाना पाटेकर को यौन उत्पीड़न के एक मामले में पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. उनके सहकर्मी कलाकार तनुश्री दत्ता की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने जांच बंद कर दी है. तनुश्री दत्ता ने कहा कि वह पुलिस के इस कदम के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील करेगी.

कुछ दिनों पहले तनुश्री दत्ता ने इन सभी अफवाहों से इनकार किया था कि नाना पाटेकर को यौन उत्पीड़न के मामले में क्लीन चिट मिल गई है. हालांकि अब इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. पुलिस ने तनुश्री के केस को बंद कर दिया है.

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक पहली नजर में नाना पाटेकर के ऊपर कोई मामला नहीं बनता है. पुलिस ने इस मामले में जांच पूरी कर ली है और नाना के खिलाफ कोई सबूत न मिलने के कारण इस केस को बंद कर दिया गया है.

इससे पहले तनुश्री दत्ता ने इस अफवाह से इनकार किया था कि नाना पाटेकर को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है. उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर की पीआर टीम ऐसी अफवाह फैला रही है क्योंकि केस होने की वजह से उन्हें कहीं काम नहीं मिल रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक तनुश्री दत्ता ने पिछले साल आरोप लगाया था कि फिल्म हॉर्न ओके की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था. तनुश्री ने आरोप लगाया था कि फिल्म के एक स्पेशल गाने के लिए नाना पाटेकर ने उसमें जबरदस्ती कुछ अंतरंग दृश्य डलवाए थे.

फिल्म में बाद में तनुश्री को राखी सावंत से रिप्लेस कर दिया गया था.


ताज़ा ख़बरें