नारदा स्टिंग: सीबीआई ने आईपीएस अधिकारी मिर्जा को गिरफ्तार किया


narada sting cbi arrests ips office shm mirza

 

नारदा स्टिंग टेप मामले में सीबीआई ने आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को गिरफ्तार कर लिया है. एसएमएच मिर्जा उस समय वर्धमान जिले के पुलिस अधीक्षक थे, जब नारदा न्यूज पोर्टल के मैथ्यू सैमुअल्स ने स्टिंग ऑपरेशन किया था.

इस मामले में मिर्जा पहले भी सीबीआई के सामने पेश हो चुके थे. सीबीआई ने अब उन्हें गिरफ्तार किया है.

नारदा टेप में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और आईपीएस अधिकारियों को एक स्टिंग ऑपरेशन में कथित कारोबारी को लाभ पहुंचाने के बदले में उससे रुपये लेते दिखाया गया है.

यह स्टिंग ऑपरेशन 2014 में किया गया था. हालांकि, स्टिंग विडियो फुटेज 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले न्यूज पोर्टल पर अपलोड किए गए थे, जिससे राज्य की राजनीति में खलबली मच गई थी.

कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच अपने हाथ में लेते हुए सीबीआई ने तृणमूल के शीर्ष 12 नेताओं पर मामला दर्ज किया, जिसमें सांसद, पश्चिम बंगाल के मंत्री और मिर्जा शामिल हैं.


ताज़ा ख़बरें