भारत और पाकिस्तान के मामले द्विपक्षीय- पीएम मोदी


narendra modi during bilateral meeting with us president donald trump

 

जी-7 सम्मेलन में गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान कश्मीर मुद्दे पर बातचीत की.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान 1947 से पहले साथ थे. और मुझे इस बात का पूर्ण विश्वास है कि हम अपनी समस्याओं पर बात कर सकते हैं और साथ में उनका हल निकाल सकते हैं.

वाइट हाउस की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनल्ड ट्रंप की बैठक के दौरान ट्रंप ने भारत पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए बातचीत की आवश्यकता की बात को फिर से दोहराया. इसके अलावा अफगानिस्तान में एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में भारत की भूमिका को स्वीकार किया गया.

पाकिस्तान मामले पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सारे मुद्दे पूरे तरीके से द्विपक्षीय है. हमें इसमें किसी तीसरे देश का दखल मंजूर नहीं है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों के बुलावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंचे.

भारत की तरफ से जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस पर पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया जताई गई है.

भारत ने स्पष्ट तौर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त करना उसका आंतरिक मामला है. भारत ने इसके साथ ही पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह भी दी थी.


ताज़ा ख़बरें