मोदी के विमान को पाक हवाई क्षेत्र में उड़ने की इजाजत नहीं: शाह महमूद कुरैशी


pm highlighted the importance of greater discussion and awareness on population explosion

 

पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के लिए वायु क्षेत्र के इस्तेमाल करने देने का अनुरोध ठुकरा दिया है. पाकिस्तान ने यह दावा किया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान से मोदी को 21 सितम्बर को जर्मनी जाने और 28 सितम्बर को वापसी के लिए उसका वायु क्षेत्र इस्तेमाल करने देने का आग्रह किया था.’’

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार कुरैशी ने एक वीडियो बयान के जरिये निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान के इस निर्णय से अवगत करा दिया गया है कि वह मोदी के विशेष ‘एयर इंडिया वन’ विमान को देश के ऊपर से उड़ान भरने की इजाजत नहीं देगा.’’

प्रधानमंत्री मोदी 21 सितम्बर को अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. वह 22 सितम्बर को ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही 27 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.


ताज़ा ख़बरें